आंगनबाडी केन्द्रों पर ‘‘स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में समस्त आंगनबाडी केन्द्रो पर स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो के पोशण स्तर में सुधार लाना, पोषण की महत्ता पर जागरूकता बढ़ाना तथा एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाना है। आंगनबाडी केन्द्रों पर आयोजित स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता में आंगनबाडी केन्द्रों पर उपस्थित 0 से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों का वजन व ऊंचाई-लम्बाई का मापन किया गया। बच्चो का वजन व ऊंचाई-लम्बाई की सूचनाएं पोण ट्रैकर एप पर फीड की जायेंगी। चयन समिति द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंकिंग प्राप्त स्वस्थ व सुपोषित बच्चों को 02 अक्टूबर 2022 को पुरस्कृत किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में ग्राम प्रधान द्वारा उपस्थित होकर बच्चो तथा आंगनबाडी कार्यकत्रियों का उत्साह वर्धन किया गया। इस दौरान आंगनबाडी केन्द्र यानी प्रतियोगिता स्थल पर स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता लिखा बैनर-चार्ट पेपर लगाया गया, रंगोली बनायी गयी तथा अनेक केन्द्रो पर सजावट हेतु गुब्बारे भी लगाये गये।

मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा ग्राम तावली में गोद लिये गये आंगनबाडी केन्द्रो का भ्रमण कर स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता का अनुश्रवण किया गया तथा अपने समक्ष उपस्थित बच्चो का वजन एवं ऊंचाई का माप कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं आशाओ को अपनी पंजिकाओ का मिलान एक-दूसरे से कराने के निर्देश दिये, ताकि अभिलेखो में एकरूपता बनी रहें तथा कोई भी बच्चा वजन से न छूटे। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड ने जिलाधिकारी द्वारा गोद लिये गये आंगनबाडी केन्द्रो पर स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता का अनुश्रवण किया तथा उपस्थित बच्चो, उनके माता-पिता व आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं उपस्थित चयन समिति सदस्यों को प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर प्रथम 03 स्थान पर रहने वाले बच्चो को प्रमाण-पत्र के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर निर्मित खिलौने अथवा अन्य सामग्री से पुरस्कृत करने के विषय में भी अवगत कराया।स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता के दौरान जनपद में आंगनबाडी केन्द्रो पर पंजीकृत 0 से 5 वर्ष के 237958 बच्चो के सापेक्ष 37566 बच्चो का वजन किया गया। शेष बच्चो का वजन आंगनबाडी केन्द्रो पर वजन सप्ताह 25 से 30 सितम्बर 2022 तक किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post