पोते ने बाबा की गला दबाकर कर दी हत्या

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना नकुड़ कोतवाली के साढौली गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की उसके पोते ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को साढौली गांव के एक घर के एक कमरे से बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार पोते ने कथित तौर पर शराब को लेकर हुए विवाद के बाद बुजुर्ग व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पिरुवा (70) के रूप में हुई है। 

नकुड़ थाना प्रभारी राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि हत्या बीती रात को हुई थी, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को सोमवार को दी गई। आरोपी सोनू शराब का आदी है। वह अक्सर अपने परिवार के सदस्यों को गालियां देता था। उसने शराब खरीदने के लिए पैसे की मांग की और इसके लिए परिवार ने उसे डांटा। पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post