चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया

गौरव सिंघल, देवबंद। महाराजा अग्रसैन महिला मंडल समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संगठन द्वारा पूर्व में आयोजित कराई गई चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। महिला मंडल के स्थानीय कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में संस्थापिका रचना कंसल ने बताया कि पूर्व में नगर के आर्य समाज स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। इसमें कक्षा छह से आठ तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ ही कई सांत्वना पुरस्कार दिए गए। 

इस मौके पर समिति अध्यक्ष रेणू गोयल, सचिव शैली सिंघल, कोषाध्यक्ष स्वाभि गोयल, संयोजिका मिन्नी मंगल, पूनम सिंघल, सुधा, सुमन गर्ग, सुमन सिंघल, चित्रा सिंघल, अरुणा अग्रवाल, अर्पणा अग्रवाल, वर्षा, पूजा, श्वेता, साधना, शुभिता, सुरभि, आभा सिंघल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post