धमकी देने पर छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गौरव सिंघल, सहारनपुर। गांव सांगाठेडा निवासी एक व्यक्ति ने तीन लोगों को नामजद करते हुए छह आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी उसे राजस्थान की तर्ज पर हाथ पैर काटने की धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी आनंद पुत्र नरसिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 13 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर पर था। तभी गांव के ही जहांगीर, बिलाल और शमशाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसके घर में घुस आए। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगे कि जैसा राजस्थान में हुआ है, तेरा भी ऐसा ही हाल करेंगे। तेरे हाथ-पैर काट देंगे। उसने शोर मचाया तो वहां लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद आरोपी वहां से चले गए। 

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। वर्ष 2018 में उसने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट की थी जिसका फैसला गांव के जिम्मेदार लोगों ने करा दिया था, लेकिन अब फिर आरोपी उसकी एवं परिजनों की हत्या की फिराक में हैं। कोतवाली प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post