शीशा

डॉ. अ. कीर्तिवर्धन, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

माना की टूटना मुकद्दर है शीशे का,
टूटकर भी चेहरा पर दिखा देता है।
साबुत शीशे से डर किसे लगता है,
टुटा शीशा संभलना सिखा देता है।
विद्यालक्ष्मी निकेतन, 53-महालक्ष्मी एन्क्लेव, मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश