समानता

अ कीर्ति वर्द्धन,  शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

संविधान सबको समानता का अधिकार देता है ।
और नेता सबको अलग-अलग औकात समझाते हैं। 
आरक्षण, अलग धर्म व जाति सूचक आयोग, 
क्षेत्रानुसार सुविधाएं 
इन सबमें समानता का अधिकार कहाँ है?
नेता और जनता की अलग-अलग 
न्याय प्रणाली जिसमें नेताओं के केस के लिये 
आधी रात न्याय से खिलवाड 
और पचास साल तक भी सुविधानुसार पैंडिंग,
अलग अलग मानवाधिकार 
आतंकियों और बदमाशों के हक में मानवाधिकार 
तथा आम आदमी हो या सेना कोई पूछने वाला नही
यह कौन सी समानता है?
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश