शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सरवट मंडल के ग्राम मेघाखेड़ी में स्वास्थ्य मेला लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी सरवट मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी भारतीय जनता पार्टी सरवट मंडल उपाध्यक्ष सीमित सेन संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य भगवान शर्मा व भाजपा नेता विजयपाल मुख्य अतिथि रहे। ग्राम वासियों ने मुख्य अतिथियों का पुष्पमाला पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भगवान शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से टीवी के मरीजों को 500/- प्रति माह वह रोड पर एक्सीडेंट होने पर 1 घंटे के अंदर घायल को अस्पताल में पहुंचाने पर पहुंचाने वाले को 5000/- इनाम भारत सरकार की ओर से दिया जाएगा।