हृदय रोगों से सम्बन्धित सेमिनार आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित फैडरेशन फ मुजफ्फरनगर काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सभागार में हृदय रोगों से सम्बन्धित एक सेमिनार आयोजित की गयी। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डा.अनुभव सिंघल ने हृदय रोगों से सम्बन्धित उपचार और निदान पर टिप्स देकर उद्यमियों को जागरूक किया। सेमिनार में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अनुभव सिंघल ने कहा कि व्यक्ति को अगर दिल की बीमारियों से बचना है तो उसको अपनी जीवनशैली में बदलाव करना होगा। 

डा.अनुभव सिंघल ने बताया कि हार्ट अटैक होने के 6 मुख्य कारण हैं, जिनमे डायबीटीज, तम्बाकू का सेवन, धूम्रपान, अनियन्त्रित ब्लड प्रेशर, तनावपूर्ण जीवन शैली तथा वंशानुगत कारण प्रमुख हैं। उन्होने बताया कि यदि रोगी डायबीटीज होने पर भी धुम्रपान करता रहता है तो बाईपास सर्जरी अथवा स्टंट डालने की परिस्थितियां बन जाती हैं। उन्होने जोर देकर कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक संतुष्टि का सही तालमेल होना जरूरी है। आप जितनी कैलोरी भोजन ग्रहण करते हैं, उसको पचाने के लिए शारीरिक श्रम बहुत जरूरी है। इसके लिए सवेरे जल्दी उठना, व्यायाम आदि जरूरी है। 

फैडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि कोरोना काल में व्यापारी वर्ग एवं अन्य सम्पन्न वर्गो मे हुई हृदय विदारक घटनाओं एवं मृत्यु से आहत आकर फैडरेशन ने यह निर्णिय लिया कि समाज के उच्च वर्गो को जागरूक कराया जाए ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि अब से हर तीसरे माह किसी ना किसी विषय पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया करेगी। इसी कडी मे आज यह पहला सेमिनार आयोजित किया गया है।
   सेमिनार की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने की। सेमिनार मे पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल, आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर, राजेश जैन, के.एल.अग्रवाल, अंकुर गर्ग, मनीष भाटिया,मनीष अग्रवाल, उद्यमी सतीश गोयल, राज शाह, पंकज जैन, नरेन्द्र गोयल, रजनीश त्यागी, इंजि.अशोक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राहुल सिंघल, संजय मित्तल के अतिरिक्त अन्य सामाजिक संगठनो से जुडे लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का स्वागत कार्यालय अधीक्षक राजा बाबू द्वारा किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post