शि.वा.ब्यूरो, आगरा। राष्ट्रीय निषाद एकता संगठन के उपध्याक्ष देवेन्द्र वर्मा सर्राफ ने एक मिशाल पेश की है, उन्होंने अपने जन्म दिन पर किसी को पार्टी ना देकर गऊ शाला मन्दिर यमुना किनारा वाजिदपुर में वृक्षारोपण करके जन्म दिन मनाया। उनकी ये पहल बहुत ही काबिले तारीफ़ रही।
अवधेश कुमार निषाद मझवार बताते हैं कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम करके देवेंद्र वर्मा ने देश के हर प्रत्येक नागरिक को संदेश दिया है कि सभी अपने जन्म दिन पर कम से कम पांच वृक्ष जरूर लगाए, जिससे देश व अपने आस पास का पर्यावरण संरक्षण हो सके। उन्ही की तरह अपने जन्म दिन पर वृक्षारोपण ज़रूर करे, जिससे कोरोना जैसी महामारी में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान ना जाएं एवम् शुद्ध वातावरण के साथ जीवन खुशहाल हो सके।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय निषाद एकता संगठन के अध्यक्ष विकाश वर्मा निषाद, कृष्ण कुमार निषाद, महासचिव योगवीर् निषाद, आशुतोष निषाद, आदित्य गोरख, राहुल कुमार, अनूप कुमार, लाखन सिंह, भास्कर, मन्दिर के महन्त आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।