गौरव सिंघल, देवबंद। उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा ब्लॉक देवबन्द के सभागार में आयोजित समारोह में पिछले दिनों भारत की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा में प्रशासन एवं समाज के जिन व्यक्तियों ने मेडिकल कैंप व विश्राम की व्यवस्था करने में अपना योगदान दिया था उन सभी का पटका एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन डॉ.अर्चना त्रिवेदी, वशिष्ठ अतिथि एसडीएम देवबन्द संजीव कुमार, ईओ नगर पालिका धीरेंद्र कुमार राय, कोतवाल सिराजुद्दीन, रेलवे रोड पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन त्यागी, घलौली पुलिस चौकी प्रभारी, मंगलौर पुलिस चौकी प्रभारी, मिरगपुर प्रधान पुत्र अर्जुन चौधरी, एसआई नगर पालिका, मानकी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चौधरी परविंदर सहित अतिथियों एवं समाजसेवयों का पटका एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने वालों में चौधरी ओमपाल सिंह, कृष्ण दत शर्मा, विजय, अशोक गुप्ता, मा हनीफ, अंग्रेस पंवार, सुशील जाटव, रहतु त्यागी आदि शामिल रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच का नाम काफी सुना था, लेकिन आज देखने को मिला कि मंच जिसके अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह हैं हर वक्त अपना समय समाज की सेवा में लगा रहे हैं, यह ईश्वरीय सेवा है और वह आश्वासन देती है कि वह हमेशा मंच के लिए तत्पर रहेंगी।
वशिष्ठ अतिथि उप जिलाधिकारी देवबंद संजीव कुमार, कोतवाल सिराजुद्दीन, धीरेंद्र कुमार राय ईओ नगर पालिका देवबंद ने कहा कि समाज की सेवा करने से बढ़कर दुनिया में कोई सेवा नहीं है। हम उत्तर प्रदेश मंच को भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं। हमारे स्तर का जो भी कार्य होगा हम उसके लिए तत्पर रहेंगे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने की। संचालन अंग्रेज पंवार ने किया।
इस अवसर पर रामपाल प्रधान रामपुर, राजकुमार जाटव, अनिल प्रधान चंदपुर, प्रधान वाजिद, बदल पाल, अंसार मसूदी, सलीम कुरैशी, जमाल नासिर उस्मानी, रेखा, राकेश सहल, संदीप, राजपाल, मा कृष्ण दत्त शर्मा, सुरेंद्र, दिनेश कंसल, अंजर खान, बॉबी, मनोज, खेमकरण, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।