श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में चल रहे शिक्षक सप्ताह का पांचवा दिन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर  श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में चल रहे शिक्षक सप्ताह के पॉचवे दिन के अवसर पर संकाय विकास कार्यक्रम‘ का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शीर्षक ’’शिक्षण को प्रभावी बनाने वालीे विभिन्न कार्यप्रणाली’’ रहा। समापन समारोह के तहत मुख्य अतिथि के रूप में सस्था के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आईआईटी खड़गपुर से डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त एवं यंग माइंड एसोसिएशन संस्था के संस्थापक डा0 एचएस बद्रीनारायण (कर्नाटक) रहे, जो कि विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में गेस्ट लेक्चरर के रूप में कार्यरत हैं। डॉ0 बद्रीनारायण जी ने समापन समारोह के दौरान विभिन्न मॉडयूल्स में से दो मॉड्यूल्स, मुख्यताश् आधुनिक शिक्षा के विकास एवं र्तमान कक्षाओं में प्रभावी शिक्षा विषय पर चर्चा की।

इस अवसर पर डॉ0 बद्रीनारायण ने बताया कि आधुनिक युग में शिक्षा का स्तर बढ रहा है। अतः शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन ही शिक्षा के विकास को प्राथमिकता देता हैं। उन्होंने बताया कि बौद्धिक स्तर को बढ़ाने एवं नवीन शैक्षिक पद्धतियों के माध्यम से शिक्षकों को सीखकर विद्यार्थियों में ज्ञान का संचार करना चाहिये। इस तरह के कार्यक्रम का उददेश्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढावा देकर विद्यार्थियों को बदलते दौर के साथ शैक्षिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों में विषयगत ज्ञान के साथ-साथ उससे संबंधित प्रयोगात्मक एवं नवाचार प्रणाली को विकसित करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि शिक्षक जितना दृढ़ एवं कर्मठ होगा उतना ही नवाचार को आत्मसात करने में सक्षम होगा तथा सफलतापूर्वक विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में सहायक होगा। उन्होंने शिक्षकों को नवाचार के द्वारा शिक्षा प्रदान करने के विभिन्न गुर भी सिखाए एवं विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रयोगात्मक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षा की कला को निखारने और प्रभावशील बनाने पर भी जोर दिया एवं विद्यार्थियों को ‘‘व्यवहारिक जोखिम‘‘ उठाने हेतु तैयार करने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है और वह भविष्य शिक्षकों के हाथ में है एवं शिक्षकों का कर्तव्य है कि देश के भविष्य को सम्भालकर सुनियोजित करें। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा डा0 एचएस बद्रीनारायण को प्रतीक चिन्हन भेंट किया गया। उन्होंने डा0 एचएस बद्रीनारायण का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजज द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराते रहने के लिए प्रेरित किया एवं आशा जताई कि समय-समय पर डा0 एचएस बद्रीनारायण का मार्गदर्शन विद्यार्थियों एवं शिक्षको को मिलता रहेगा।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक ड0 आलोक गुप्ता ने  कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय आयोजित होते रहते है जिससे शिक्षक एवं विद्यार्थियों का ज्ञाप वर्धन होता है। कार्यक्रम संयोजक ई0 कनुप्रिया ने बताया कि शिक्षक दिवस से शुरू हुये इस पॉच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन शिक्षकों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिये किया गया था। जिसमें संस्था के विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने प्रतिभाग कर ज्ञान प्राप्त किया।
इस अवसर पर इ0 अमित गुप्ता, इ0 इन्दु चौहान, इ0 रोहता, इ0 अर्जुन, इ0 पवन गोयल, इ0 आशीष सिंह, इ0 गगन तायल आदि मौजूद रहे।