श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा 11 से

 

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वाधान में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारम्भ 11 सितम्बर से 17 सितम्बर तक आयोजित होगा, जिसमें कथाव्यास परम पूजनीय श्रद्धेय युवासंत प्रमोद सुधाकर महाराज रंगमहल धाम हरिद्वार के मुखारविन्द से सात दिनों तक कथा का रसपान कराया जायेगा। 
आयोजक कमैटी पदाधिकारियों ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वाधान में यह आयोजित की जा रही है, जिसमें आज बड़े हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ कलश यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कथा के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कपिलेदव अग्रवाल व वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप पधारेंगे। उन्होंने बताया कि कथा के यजमा विनोद धीमान, प्रदीप गोयल, संदीप मित्तल, राजेंद्र गोयल हेांगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य पदाधिकारी पवन गोयल, अजय गुप्ता, संदीप मित्तल, अजय गोयल, आनंद गुप्ता, अमित गोयल, नवीन मित्तल, रजत गोयल, अभिषेक आदि कार्यक्रम की सफलता में जुटे है।