आधा दर्जन लोगों ने खेत पर जा रहे युवक पर हमला किया

गौरव सिंघल, देवबंद। गांव बन्हेड़ा खास में कहासुनी को लेकर आधा दर्जन लोगों ने खेत पर जा रहे युवक को लाठी डंडों और तेज धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। 
बन्हेड़ा खास गांव निवासी मुजम्मिल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा फैसल गांव में स्थित दुकान पर सामान लेने गया था। रास्ते में मिले गांव के व्यक्ति ने अकारण उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरु कर दी। जिसके चलते फैसल घर आ गया। आरोप है कि कुछ देर बाद जब वह खेत पर जा रहा था तो पहले से घात लगाए बैठे उक्त व्यक्ति ने अपने पांच साथियों के साथ उसे रोक लिया तथा लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post