साहित्य दर्शन ई पत्रिका के रचनाकारों को मिला समीक्षाधीश सम्मान

शि.वा.ब्यूरो, भवानीमंडी। साहित्य दर्शन ई पत्रिका भवानीमंडी से जुड़े 7 रचनाकारों को समीक्षाधीश सम्मान से सम्मानित किया गया। साहित्य दर्शन ई पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने बताया कि साहित्य दर्शन ई पत्रिका लगातार 2 वर्षों से अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान इकाई भवानीमंडी द्वारा प्रकाशित की जा रही है। शनिवार को साहित्य दर्शन ई पत्रिका वर्ष 02 अंक 36 आजादी का अमृत महोत्सव विशेषांक की श्रेष्ठ समीक्षा लिखने व रचनाकारों की रचनाओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया लिखने वाले रचनाकारों  का ऑनलाइन सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 7 रचनाकारों को मुख्य समीक्षाधीश सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का शुभारंभ राजेश पुरोहित ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से किया। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि युवा कवि कुलश्रेष्ठ शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश थावरिया गीतकार ने की। विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार गर्ग युवा कवि रहे।
मुख्य अतिथि कुलश्रेष्ठ शर्मा ने रामप्रीत आनंद, सुनील कुमार राठौर, राजेन्द्र आचार्य, राजन, नम्रता जैन, राजेश चौरसिया, बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा को समीक्षाधीश सम्मान से सम्मानित किया। सम्मान स्वरुप सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
 डॉ. राजेश पुरोहित ने मुख्य अतिथि कुलश्रेष्ठ शर्मा को समीक्षाधीश सम्मान व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।  मंचासीन अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post