शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वोकल फॉर लोकल कॉन्सेफ्ट पर आधारित प्रदर्शनी का दूसरे दिन स्टालों का अवलोकन करते हुए स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों की सराहना की। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 15 दिव्यांगजन लाभार्थियो को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण भी वितरित किये।
उन्होंने कहा कि जनपद में ओडीओपी के तहत चिन्हित गुड एवं हस्तशिल्प उत्पाद, सिरका, सहित अन्य स्थानीय उद्यमियों को योजनाओं के माध्यम से हर सम्भव लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके उत्पादों के उचित मूल्य हेतु स्थानीय स्तर पर बाजार एवं प्रचार-प्रसार की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने ई-मार्केटिंग प्लेटफार्म के माध्यम से भी ग्लोबल मार्केट में उत्पादों को लॉन्च किये जाने सम्बधी व्यवस्था बनाये जाने का भी सुझाव दिया।
बता दें कि वोकल फॉर लोकल अवधारणा पर आधारित स्थानीय ओडीओपी उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित अन्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रदर्शनी का दूसरे दिन आयोजन में ओडीओपी उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित अन्य स्थानीय उत्पादों के साथ-साथ प्रगति, स्वयं सहायता समूह का स्टॉल कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत उपायुक्त द्वारा किया गया।