शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। लीग मैच में डेविल तिबतन आर्मी का मैच 3/11 गोरखा राइफल्स के शानदार मैच हुआ, जिसमें गोरखा राइफल्स ने रेड डेविल को 7-0 से हराया गोल मारा। वहीम केडम ने 25, 38, एलबी राय ने 20, 48, सगुन राय 58,60, पूरन बहादुर 79 मिनट मे गोल मारा और पुरे तीन अंक प्राप्त किया।
दूसरे लीग मैच मे ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लबका मैच 19 गढ़वाल राइफल्स के मध्य हुआ, जिसमे गढ़वाल राइफल्स 2-1 से विजय हुई, जिसमे गोरखा की तरफ से शुभम रावत ने 32 मिनट मे और संदीप सिंह ने 65 मिनट मे और ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब की तरफ से एक मात्र गोल सुंगरेप ने 68 मिनट मे किया। गोरखा ने पुरे तीन अंक प्राप्त किए गलत खेलने पर रेफरी प्रवीन रावत ने गढ़वाल के सुनील, अमन, जयदीप, चैतन्य और ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब के बाई को यल्लो कार्ड दिखाया। गलत खेलने पर तीसरे मैच मे 8वी गढ़वाल राइफल्स का मैच ठकुरी एफसी के मध्य हुआ, जिसमे ठकुरी एफ सी 4-1 से विजय हुई और पुरे तीन अंक प्राप्त किए। ठकुरी एफसी की तरफ से सार्थक 16, 45, तैंजीन 32, 67 मिनट मे गोल मारा। एक मात्र गोल गढ़वाल की टीम से शुभम ने 55 मिनट मे मारा। गढ़वाल टीम के राकेश, तोमर, शुभम और ठकुरी के बानी को गलत खेलने पर चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ने यल्लो कार्ड दिखाया।
उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी व टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत, अमन जखमोला, अमित कांत, रोशन चंद, देवाशीष, सत्य प्रसाद, प्रवीन रावत, सुरेन्द्र रावत, अंशुल बिष्ट, ललित, रिंग दोर्जे, आकाश के द्वारा मैच का संचालन किया गया, मैच कमिशनर प्रवीन सिंह रावत रहे।