शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में 21 सितम्बर 2022 को एक ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है।सेवायोजन अधिकारी सोनाली सिंह ने बताया कि इसके लिए नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों से फोन, विडियो कॉल पर (ऑनलाइन) साक्षात्कार कराया जायेगा और चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त मेले में निजि कम्पनियॉं प्रतिभाग करेगी, जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एच0आर0 मैनेजर, टेलीकॉलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा।
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जॉब शिखर के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला की आईडी 6447 है। अभ्यर्थी अपनी यूजर आईडी खोलकर “समस्त नौकरियां” पर क्लिक कर रोजगार मेला में जनपद मुजफ्फरनगर की “विज्ञापित रिक्तियों” को देखे इसके पश्चात “आवेदन करे” पर क्लिक करे, तत्पश्चात रोजगार मेले में प्रतिभाग करे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन कम्पनी में 21 सितम्बर तक आवेदन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क करे, इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।