शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के 10 प्राध्यापक प्रोफेसर पद हेतु शासन द्वारा संस्तुत कर दिए गए हैं। कल देर शाम प्रोन्नति की सूची उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की गई। शासन के नए दिशानिर्देशों के अनुरूप महाविद्यालयों में वर्ष 2021 से प्रोफेसर पद नाम स्वीकृत किया गया था, जिसके अनुपालन में मई माह में विभिन्न विषयों की स्क्रीनिंग समिति की बैठक में ग्यारह प्राध्यापकों के नाम प्रोफेसर पद हेतु संस्तुत किए गए थे, जिन की स्वीकृति कल शासन से महाविद्यालय को प्राप्त हो गई है।
प्रोन्नत प्राध्यापकों में डॉ. भारती दीक्षित (अर्थशास्त्र विभाग), डॉ. सुरेश जैन (रसायन विज्ञान विभाग), डॉ. लता कुमार (समाजशास्त्र), डॉ. अनुजा गर्ग (राजनीति विज्ञान विभाग), डॉ मोनिका चौधरी (अंग्रेजी विभाग), डा. मंजू रानी (अर्थशास्त्र विभाग), डॉ. सुधारानी सिंह (हिंदी विभाग), डॉ. गीता चौधरी (समाजशास्त्र) व डॉ. स्वर्णलता कदम (हिंदी विभाग) सहित 10 अध्यापकों को प्रोफ़ेसर पदनाम प्राप्त हो गया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने सभी प्राध्यापकों को बधाई दी। सभी प्रोन्नत प्राध्यापकों ने प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापन पुष्प गुच्छ देकर किया। महाविद्यालय आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. लता कुमार ने सभी प्राध्यापकों को बधाई देते हुए बताया कि ऐसा राजकीय सेवा के इतिहास में पहली बार हुआ है, जबकि आईक्यूएसी के स्तर से इतने प्राध्यापकों को पदनाम हेतु उनका मूल्यांकन कर संस्तुति की गई थी। महाविद्यालय के प्राध्यापकों डा. गौरी व डा. कुमकुम ने महाविद्यालय परिवार की तरफ़ से सभी वरिष्ठ प्रोन्नत प्राध्यापकों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।