पोस्ट मास्टर जनरल संजय सिंह ने जारी किया हर घर तिरंगा पर विशेष विरूपण

शि.वा.ब्यूरो,बरेली। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को पोस्ट मास्टर जनरल संजय सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने हर घर तिरंगा पर विशेष विरूपण भी जारी किया। पोस्टमास्टर जनरल ने गुब्बारे को हवा में छोड़ते हुए सभी को हर घर तिरंगा लगाने का सन्देश दिया। 

पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को अविस्मरणीय बनाने के लिए डाक विभाग में एक नई पहल की है, जिससे देशवासी इस अभियान को लंबे समय तक याद रख सकें। उन्होंने कहा कि भारत की पूरी संस्कृति को राष्ट्रीय ध्वज में पूरी तरह से देखा जा सकता है उन्होंने कहा की आज तिरंगे की छांव में हम लोग जिस तरह से सावधान की स्थिति में खड़े हैं, वह स्थिति हमें जीवन जीने की सही राह दिखाती है।

पीएमजी ने बताया हर गंगा अभियान के तहत डाक विभाग ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक झंडा वितरण करके लोगों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बताया की हर गंगा अभियान के तहत बरेली क्षेत्र में 2.8 लाख तिरंगे ध्वज का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया की इस दौरान रविवार व राजपत्रित अवकाश के दौरान डाक विभाग के अधिकारी वह कर्मचारी तिरंगा की बेकरी वितरण करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब डाक विभाग केवल पत्र व मनी ऑर्डर आदि पहुंचाने का साधन मात्र नहीं रह गया है, बल्कि छत के नीचे अनेकों सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला बहु उद्देश्य केंद्र बन गया है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग वित्तीय समावेशन और इंडिया जैसे कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

आरएमएस अधीक्षक एके नंदराजयोग ने बताया कि कार्यक्रम में सीनियर पोस्टमास्टर बीएल मीना ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मिताशी गंगवार, कुनिका वर्मा, निहारिका आर्य, आंचल राठौर, रिया यादव, कविता शर्मा, कामिनी, गौरव सिंह, ज्योति शर्मा, अंकिता पाठक, मोहित सोनी, अनुपम सक्सैना, रामप्रसाद, रोमा राय, सोनाली एवं गोविंद प्रकाश वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश दीप्ति गंगवार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का समापन रेल डाक व्यवस्था के अधीक्षक अश्वनी कुमार नंदराजयोग के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post