श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर भव्य रूप में सजाया गया श्री सालासर बालाजी धाम

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने बताया की श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व पर पचेंडा रोड स्थित श्री सालासर बालाजी धाम को भव्य आकर्षक व मनोहारी रूप से सुसज्जित किया गया। राजीव बंसल ने बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम में प्रतिष्ठित श्री बालाजी महाराज के सभी विग्रह स्वरूपों को नए वस्त्रों व आभूषणों से श्रृंगारित किया गया तथा समस्त श्री सालासर धाम को आकर्षक लाइटों व और गुब्बारों से सजाया गया।

राजीव बंसल ने बताया कि  श्री कृष्ण कन्हैया लाल के सुनहरे पालने को आकर्षक रूप  से सजाकर लड्डू गोपाल जी को विराजमान कर श्रद्धालुओं द्वारा झूलाया गया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष के साथ मंदिर परिसर को गुंजायमान किया गया। श्री बाल गोपाल लड्डू गोपाल जी का पंचामृत अभिषेक पंडित रवि गौड़ के सानिध्य में मुख्य यजमान माननीय श्रृवण गर्ग जी सिद्धबली पेपर , माननीय विकास जी कैटर्स,माननीय राजीव गुप्ता जी, माननीय सुनील अग्रवाल जी आदि ने सपरिवार सम्पन्न कराया।

श्री सालासर धाम में प्रतिष्ठापित नर्मदेश्वर बारह ज्योतिर्लिंग को मोरपंखधारी श्री कृष्णा रूप में श्रृंगारित किया गया। जिसमें प्यारी बिटिया भावना शर्मा व एकांशी शर्मा का सहयोग रहा। श्री कृष्ण रूप में बाबा नर्मदेश्वर महादेव बारह ज्योतिर्लिंग दर्शन कर उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा हर महादेव के जयकारे लगाए गए। राजीव बंसल ने बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर में आगंतुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।
राजीव बंसल ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं समिति परिवार के अनिल प्रकाश के सानिध्य में व मुख्य सेवादार नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग व राजीव बंसल,हिमांशु गर्ग के संचालन में रही । व्यवस्था में बृजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार, अजय मित्तल व वरुण गर्ग, कार्तिक गोयल, अक्षत बंसल, मयूर जैन, संचित गर्ग, विपिन शर्मा, अभिषेक राठी, राहुल शर्मा, शिवम शर्मा, आयुष गोयल, गौरव गोयल, अभी और दिपांशु शर्मा लोचन बंसल, रमनबाला अग्रवाल, एकता बंसल, जूली बंसल, वर्षा गर्ग, कविता गर्ग, दीपिका गर्ग, गरिमा तायल ,ममता कश्यप, वंदना वर्मा, शालू मित्तल ,सीमा गर्ग ,संध्या गोयल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post