मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सहारनपुर में, करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा, यातायात का डायवर्जन किया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर मंडल में विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए बुद्धवार 17 अगस्त को सहारनपुर आ रहे हैं। अधिकृत जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रातः 10 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे। वह सर्किट हाउस में सहारनपुर मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर के पुंवारका में निर्माणधीन मां शाकुम्बरी देवी यूनिवर्सिटी का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं। विधान सभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह ने इस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था लेकिन निर्माण कार्यों की प्रगति अत्यंत ही धीमी गति पर है। एक पखवाड़ा पहले कमिश्नर डा. लोकेश एम ने यूनिवर्सिटी का दौरा कर निर्माण कार्यों की धीमी गति पर कड़ी आपत्ति जताई थी और देरी का कारण जानने का काम किया गया था। संबंधितों द्वारा इन्हें बताया गया था कि धनराशि समय से अवमुक्त नहीं हो रही है। कमिश्नर ने उसे दूर करने का भरोसा दिया था।

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सहारनपुर में अपने एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर को इस यूनिवर्सिटी की सौगात दी थी।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर नगर में गांधी पार्क स्थित डा. भीमराव स्पोट्र्स स्टेडियम का भी स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं। आमजन और मीडिया दोनों से मिलने का कोई कार्यक्रम अभी तक ना तो प्रशासन ने बनाया है और ना ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिला है। 

मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ के जनपद सहारनपुर आगमन पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने के लिये यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। जो दिनांक 17.08.2022 को प्रातः 07:00 बजे से अग्रिम आदेश के अनुसार प्रभावी रहेगी। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र मे प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर डायवर्जन को कड़ाई से लागू करायेगें। प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात कर्मियों को नियुक्त कर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था करेंगें तथा यह सुनिश्चित करेंगे की निम्नलिखित यातायात डायवर्जन के दौरान कोई भी भारी वाहन शहर / कार्यक्रम स्थल की ओर ना आने दिया जाये।
1.थाना प्रभारी गागलहेडी बाईपास कट से शहर प्रवेश मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर डायवर्जन का अनुपालन करायेंगे, कि समस्त प्रकार के वाहन (ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली आदि ) जिन्हे यमुनानगर / अम्बाला की और जाना है, उन्हें बाईपास पर संचालित करायेंगे। 
2. थाना प्रभारी सरसावा, बाईपास से शहर प्रवेश मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल की डियूटी लगाकर डायवर्जन का अनुपालन करायेंगे कि समस्त प्रकार के वाहन ( ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली आदि ) जिन्हे देहरादून की ओर जाना है, उन्हे बाईपास से ही संचालित करायेंगे।
3.थाना प्रभारी रामपुर मनिहारान चुन्हेटी बाईपास सर्विस रोड पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर डायजर्वन का अनुपालन करायेंगे कि किसी भी प्रकार का भारी वाहन (ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली आदि) जिन्हे देहरादून / अम्बाला की ओर जाना है, उन्हे बाईपास से ही संचालित करायेंगे। 
4. थाना प्रभारी नागल लाखनोर बाईपास सर्विस रोड पर पर्याप्त पुलिस बल की डियूटी लगाकर डायवर्जन का अनुपालन करायेंगे कि समस्त प्रकार के वाहन (ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली आदि) जिन्हें देहरादून/ अम्बाला की ओर जाना है, उन्हे लाखनोर से बाईपास पर ही संचालित करायेंगे ।
5. थाना प्रभारी जनकपुरी राकेश कैमिकल की ओर से आने वाले वाहन (हल्के एवं भारी समस्त वाहन ) जिन्हे जनता रोड पुंवारका तिराहे से बरोली की ओर जाना है उन्हे भारत माता चौक से पुरानी चुंगी की ओर से बेहट रोड की ओर डायवर्ट कराना सुनिश्चित करेंगे। 
6.थाना प्रभारी कोतवाली नगर पुरानी चुंगी / भारत माता चौक / बेहट अड्डा पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि सुगम यातायात व्यवस्था बनाते हुए, जनता रोड पुवारका तिराहे से डायवर्ट किये जा रहे वाहनों को जिन्हें बरौली की ओर जाना है, उन्हें बेहट रोड की ओर भेजेंगे। 
7. थाना प्रभारी बेहट, बरौली चौक पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि (हल्के एवं समस्त भारी वाहन) जिन्हें बरोली से पुवारका की ओर जाना है उन्हें मुजफ्फराबाद एवं कलसिया की और डायवर्ट करेंगे।
8.थाना प्रभारी जनकपुरी राकेश कैमिकल चौकी / अम्बेडकर चौक / एसबीडी चौक / चौकी बन्द फाटक पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार का भारी वाहन ( ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली आदि) को शहर में प्रवेश न करने दिया जाये।
9. थाना प्रभारी कोतवाली देहात चौकी शेखपुरा कदीम / रामनगर पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार का भारी वाहन ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली आदि ) शहर में प्रवेश न करने दिया जाये।
10.थाना प्रभारी कुतुबशेर मानकमउ चौकी पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार का भारी वाहन ट्रक / ट्रैक्टर ट्राली आदि ) शहर में प्रवेश न करने दिया जाये।
11. बेहट रोड, देहरादून रोड, टपरी रोड, बडगांव रोड़, दिल्ली रोड, अम्बाला रोड एवं चिलकाना रोड़ से नगर क्षेत्र की ओर किसी भी प्रकार का भारी वाहन (ट्रक / ट्रैक्टर-ट्राली) आदि को निर्धारित अवधि मे नही आने दिया जायेगा।
12. प्रभारी निरीक्षक यातायात सहारनपुर को निर्देशित किया जाता है कि प्रमुख वीवीआईपी मार्ग / स्थानों / चौराहों / तिराहों / डिवाईडर में बने कटों पर समय से यातायात व्यवस्था हेतु बैरियर एवं यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post