गंदगी के ढेर से अचानक निकले नाग-नागिन के जोड़े को देखकर मचा हड़कंप

गौरव सिंघल, देवबंद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देवबंद नगर के सरकारी अस्पताल के गेट बाहर जमा गंदगी के ढेर से अचानक निकले नाग-नागिन के जोड़े को देखकर हड़कंप मच गया। बाद में सांपों के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

सरकारी अस्पताल के बाहर गेट पर जमा गंदगी ढेर से अचानक नाग-नागिन का जोड़ा आ गया। हालांकि एक सांप पहले ही इधर-उधर हो गया, जबकि दूसरा काफी देर तक वहीं मौजूद रहा, जिसे देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। जन्माष्टमी के अवसर पर निकले सांपों को ना किसी ने नुकसान पहुंचाया और ना ही सांपो ने किसी के नुकसान पहुंचाया कुछ देर बाद सांप जहां से आए थे वहीं चले गए, जिस के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post