बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा प्रतियोगिता मे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

स्थानीय सीता शरण इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा प्रतियोगिता मे पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में प्रदीप कुमार ताजपुर,100 मीटर महिला दौड़ मे सपना जोहरा ने बाजी मारी। 200 मीटर पुरुष दौड़ में आदित्य ताजपुर व 200 मीटर महिला दौड़ मे पारूल समोली, 400 मीटर पुरुष दौड़ में आदित्य ताजपुर व 400 मीटर महिला दौड़ में राखी बिहारीपुर  ने बाजी मारी। 

खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 1600 मीटर पुरुष दौड़ प्रतियोगिता आदित्य ताजपुर 1600 मीटर महिला दौड़ प्रतियोगिता रिचा चौधरी बेगराजपुर ने जीती। बैडमिंटन एकल पुरुष वर्ग में विनीत मंसूरपुर, महिला एकल में सीमा सिंह कैलाश नगर, बैडमिंटन पुरुष डबल में अर्पित राठी व राजीव, महिला डबल में ऋतु जैन,ऋचा चौधरी ने जीत दर्ज की।

बॉलीबॉल व कबड्डी की प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें, शिक्षकों द्वारा पूर्ण उत्साह में साथ भाग लिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल और प्रधानाचार्य सन्त कुमार के द्वारा सभी विजेता शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बालेन्द्र कुमार, अवनीश राठी, वंदना बालियान, मोहित बालियान, विनीत कुमार, सुकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा

Comments