मूर्ति खण्ड़ित करने वालों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। हिटलर मंदिर में स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा  खंडित करने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के लोग तुरंत हिटलर मंदिर पर एकत्र हुए और अपराधियों को पकड़वाने के लिए रणनीति बनाने के लिए सर्व हिंदू समाज की एक सभा श्री कुंद-कुंद जैन प्राइमरी पाठशाला में आयोजित की गयी, जिसमें प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को भी आमन्त्रित किया गया। उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अपराधियों को तुरंत पकड़ने की मांग की। इस अवसर पर निर्णय लिया कि मूर्ति की पुनस्र्थापना अपराधी को पकड़ने के बाद ही होगी। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने सभी को आश्वस्त किया कि अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सभा का संचालन केशव अग्रवाल एवं आशीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता, प्रदीप सिंह, संजय अचार्य, राकेश गुप्ता, ठाकुर प्रसाद, मानव गुप्ता, सुमित गुप्ता, अभिषेक गोयल, राजेश कुमार शर्मा, आदि विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता मुख्य रुप से उपस्थित रहे।