राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लगभग 100 से भी अधिक शिक्षार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यशाला के तहत जिला चिकित्सालय के शिक्षकों ने छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की टिप्स देते हुए उन्हें नशीली वस्तुओं से दूर रहने की हिदायत दी। चिकित्सकों ने बताया कि नशीली वस्तुओं का सेवन करने से है मस्तिष्क पर बहुत दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी को नशीली वस्तुओं के शिवम से मस्तिष्क पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। 
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह आह्वान किया कि मैं तो हम कभी नशीली वस्तुओं का सेवन करेंगे और ना ही किसी को नशीली वस्तुओं का सेवन करने देंगे उन्होंने कहा कि यह हम सभी का विशेष दायित्व है कि हम इस बारे में अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को जागरूक करें जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post