श्री सत्यधाम बालाजी धाम पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने की गोरखपुर को सूखा प्रभावित जिला घोषित करने की मांग

शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। सनातन काल से ही धर्मगुरू सामाजिक सरोकारों का पूरा ध्यान रखते आ रहे हैं। इसी धर्म का पालन करते हुए श्री बालाजी सत्यधाम पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने सूखे से प्रभावित गोरखपुर जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करके प्रभावित किसानों को मुआवजा व अन्य सुविधाएं देने की मांग की है।

बता दें कि आज संत या साधु का नाम आते ही जहन में भगवा धारण किये हुए ऐसे वैरागी की तश्वीर उभरती है, जिसने सारे सामाजिक बंधन तोड़कर गृहस्थ संसार से संन्यास ले लिया हो और वे भिक्षा मांगकर ही अपना जीवन-यापन करते हों और अपना पूरा समय केवल भजन व पूजा में ही व्यतीत करते हों, लेकिन यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व श्री बालाजी सत्यधाम पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज आदि कई धर्मगुरूओं ने इस मिथक को तोड़ा है। योगी आदित्यनाथ भगवा धारण करने के बाद भी राजनैतिक व सामाजिक सरोकारों से हमेशा जुड़े रहते हैं। 

उसी प्रकार ही श्री बालाजी सत्यधाम पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने भी भयंकर सूखे की चपेट आने पर मुख्यमंत्री की कर्मस्थली गोरखपुर को सूखा प्रभावित जनपद घोषित करने के साथ ही किसानों को उचित मुआवजा व तत्सम्बन्धी राहत पैकेज देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सूखे के कारण जनपद के किसानों की फसल चैपट हो गयी है और किसानों के सामने परिवार पालने का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने सामाजिक सरोकारों के तहत सीएम योगी से शीघ्र ही गोरखपुर को सूखाग्रस्त जनपद घोषित करके राहत पैकेज देने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post