घोषित परीक्षाफल के अनुसार आस्था ने 82 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, आफरीन ने 77 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय एवं शाजिया ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सचिन गोयल ने सभी छात्राओं को परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया।
डा0 सचिन गोयल ने सभी छात्राओं को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि कडी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एक मात्र यंत्र हैं। उन्होंने कहा कि उत्साह और कडी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नही कर सकता, इसलिए भविष्य में इसी प्रकार से नित नई ऊचांईयों को पाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। बीएससी (गृहविज्ञान) संकाय की विभागाध्यक्ष नीतु गुप्ता ने सभी छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्राओं व सभी शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया तथा भविष्य में भी सभी छात्राओं को इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पे्ररित किया।
इस अवसर पर डा0 अनामिका वर्मा, नीतू शर्मा, अंजु कुमारी, डा0 नवनीत वर्मा, पिंकी, नीशा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, मौ0 उस्मान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।