लम्पी स्किन डिजीज से घबराएं नहीं सावधानी बरतें, कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम नम्बर स्थापित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के सम्बन्ध में पशुपालन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के ग्रामों में भ्रमण कर पशुपालकों को आवश्यक जानकारी दी गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव सक्सेना ने बताया कि वर्तमान तक जनपद सहारनपुर में 2050 गोवंश संक्रमित पाये गये जिसमें से 1100 पशु ठीक हो चुके है। लम्पी बीमारी से वर्तमान तक 24 पशुओं के मृत्यु हुई। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पशु चिकित्साविदों की टीमों द्वारा सैम्पल एकत्रित कर आईवीआरआई, बरेली एवं राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजें जा रहे है। वर्तमान तक 90 सैम्पल जॉच हेतु भेजे जा चुके है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है। तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी एवं ब्लॉक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी नामित किये गये है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि उक्त बीमारी के सम्बन्ध में सूचना आदान-प्रदान के लिए जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम नम्बर- 0132-2723145, 0132-2723146 स्थापित हो गया है, जिसमें अधिकारियों की रोस्टर अनुसार डूयूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि  कोई भी पशुपालक कन्ट्रोल रूम में कॉल कर आवश्यक सलाह तथा प्राथमिक चिकित्सा उपचार पूछ सकता है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारी द्वारा प्रत्येक कॉल के संबधित पशु चिकित्सा अधिकारी/पशुधन प्रसार अधिकारी को अवगत कराई जायेगी, ताकि पशुपालक को तत्काल आवश्यक उपचार मिल सकें

Post a Comment

Previous Post Next Post