शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियो और समभावनाए विषय पर जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन सनातन धर्म इण्टर कॉलेज में हुआ। संगोष्ठी का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार, प्रधानाचार्य सोहन पाल, प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रजव्ल्लित करके किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विज्ञानं शिक्षकों को विद्यार्थियों को सम्मिलित करते हुए प्रयोगशालाओं में अधिक से अधिक समय व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रयोगशालाओं से उत्पन्न ज्ञान ही हमे सतत विकास की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि हमे विज्ञान ही नही, हर क्षेत्र में सतत विकास को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें तकनीक से समाज व शिक्षकों को जोड़ने के लिए दीर्घकालीन सोच को विकसित करना होगा, इसके लिए हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बिग डाटा आदि आधुनिक तकनीक का उपयोग करना होगा।
कार्यक्रम जिला प्रभारी डॉ. विकास कुमार ने कहा कि विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से विज्ञान गोष्ठी मॉडल प्रदर्शनी आदि का आयोजन समय समय पर किया जाता है।
उन्होंने बताया कि विज्ञानं संगोष्ठी का आयोजन पहले जिले के प्रत्येक ब्लाक में किया गया। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर चयनित विद्याथियों आराध्य जावला, शगुन, प्रिंस कौशिक, मोहित कुमार, नीशू, वैष्णवी, ज्येष्ठी वर्मा, देवाशी, सतीश, दानिश, राधिका, प्रज्ञा कश्यप, मनन धीमान, इमामा फातिमा, जतिन त्यागी, अक्षु, अफिया, वैष्णवी त्यागी, मनीषा आदि ने जिला स्तरीय व्याख्यान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सनातन धर्म कन्या इण्टर कॉलेज झांसी की रानी की छात्रा ज्येष्ठी वर्मा ने प्रथम व केके इण्टर कॉलेज बघरा के छात्र खतीब दानिश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ज्येष्ठी वर्मा व खतीब दानिश मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार व संचालन प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने किया। प्रधानाचार्य सोहन पाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।