गौरव सिंघल, देवबंद। घलौली चेकपोस्ट के पास सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर बीती रात एक बडा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली से भिड गई। हादसे में कार चालक समेत चार महिलाओं की मौत हो गई। जबकि डेढ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलो में छह की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर घायलो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि मृतकों में रणसुरा गांव निवासी सत्येंद्र की बेटी शिवानी त्यागी (20 वर्ष), सुनेहटी गांव निवासी सावित्री पत्नी तेजपाल (55 वर्ष),कार चालक रामपुर इंटर कॉलेज (मुजफ्फरनगर) निवासी (25 वर्षीय) सार्थक भारद्वाज, 47 वर्षीय ज्ञानवती, सतपाली पत्नी झगडू सिंह (50 वर्ष) निवासी सुनहेटी शामिल है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख पुकार मच गई।
ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और उसके नीचे लोग दब गए। इस दौरान एक युवती का पैर भी कट गया और अन्य कई लोगों के अंग-भंग होने की जानकारी भी है। हादसे में सुदेश, बिरनी, नीता, आनंद, विराट, पूजा, पिंकी, ओमवती, कुंती, रचना, खुशी, राधा, वर्षा, समंदर, बीरमी, माया, रेखा, प्रमोद, तनिका, सुनीता आदि घायल हुई हैं। राहगीरों से हादसे की सूचना मिलते ही सीओ रामकरण सिंह व इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। सभी गंभीर रुप से घायलों को हायर केयर सेंटर रेफर किया गया है।
सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के गांव खेड़ी पंचेड़ा निवासी लोग ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर तेरहवीं से लौट रहे थे। रास्ते में देवबंद के गांव सुनेहटी के परिवार की तेज रफ्तार कार ने टैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार चालक समेत चार महिलाओ की मौत हो गई और डेढ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें से छह गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्राली सवार मुजफ्फरनगर के गांव पंचेड़ा से तेरहवीं में से लौट रहे थे। जबकि कार सवार महिला और युवक मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक कार की गति अधिक होने के चलते कार अनियंत्रित होकर ट्राली से भिड गई। जिस कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोगों में खलबली मच गई और कई लोग सड़क पर इधर-उधर भी गिर गए।
हाईवे पर घलौली चेक पोस्ट के निकट हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों व पुलिस की मदद से घायलों को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और कई गंभीर रूप से घायल को तत्काल हायर सेंटर के लिए भी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर एसडीएम देवबंद दीपक कुमार, सीओ देवबंद रामकरण सिंह और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सभी ने घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया गया।