शि.वा.ब्यूरो, खतौली। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में चिकित्सा प्रकोस्ठ भारतीय जनता पार्टी एवं निमा खतौली के चिकित्सको ने आज दिनाक 14 अगस्त को अम्बर पैलेस खतौली में विशाल रक्तदान शिविर लगा कर देश के शहीदो को श्रधांजलि दी।
कार्यकर्म का उदघाटन केंद्रीय मंत्री संजीव बलियांन ने किया तथा अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने की। इस अवसर पर विधायक विक्रम सैनी, राजू अहलावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार, उप जिलाधिकारी जीत सिंह राय, सीओ राकेश कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉ. अवनीश कुमार आदि अतिथि के रूप में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन बाल रोग चिकित्सक डॉ. अंकुर शर्मा ने एवं निमा सचिव डॉ. नितिन कुमार एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष डॉ. शेखर ने किया।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. संदीप शर्मा एवं उनकी टीम से डॉ. शेखर, डॉ. प्रवीण आदि उपस्थित रहें। निमा के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप राजवंशी को सेवानिवृति सम्मान, राजेंद्र जैन एवं मानव गुप्ता को रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर वासियो ने सम्मलित होकर डॉ. अंकुर शर्मा को नगर गौरव सम्मान से सम्मानित किया।इस अवसर पर नुट्रीमा ब्लड बैंक का सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में 200 से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित हुई। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष ने कार्यकर्म के अयोजको की दिल खोलकर प्रशसा की।
इस अवसर पर नगर के सभी वरिष्ठ नागरिक, चिकित्सको, समाज सेवियो ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया, जिसमे बोबिन्दर सहरावत, अमित जैन, मोहित जैन, राकेश प्रजापति, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. जयवर्धन त्यागी, डॉ. शिवकुमार, डॉ. नरेश, डॉ. सुरेश रोलियान, डॉ. महिपाल सैनी, डॉ. नईम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।