मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय बालक हॉकी प्रतियोगिता 29 अगस्त को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  उप क्रीडाधिकारी हरफूल सिंह ने सूचित किया है कि खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय द्वारा 29 अगस्त की प्रातः 10ः00 बजे स्व0  मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में जिला स्तरीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन चौधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम के खेल मैदान पर कराया जायेगा। 

उप क्रीडाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमे खेल किट में तथा अपने विद्यालय के  पैड पर अपना नाम,जन्मतिथि अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से सत्यापित कराकर 27 अगस्त की सांय 5ः00 बजे तक कार्यालय में जमा करा दे या इस कार्यालय की मेल आई0डी0- dsomujaffarnagar@gmail.com   पर उपलब्ध करा सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post