महिला शिक्षकों एवं मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान-समारोह आयोजित किया गया। महिला शिक्षकों एवं मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु युवा मतदाता उत्सव आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे अतिथि तहसीलदार न्यायिक सतीश चंद्र बघेल, प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी साधना चौधरी एवं राजस्व निरीक्षक विजय वर्मा रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा हेतु प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित हेल्पलाईन नम्बर-101, 102, 108, 112, 181, 1076, 1090 एवं 1098 के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। डॉ. राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिये महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में तहसीलदार न्यायिक द्वारा मतदाता पुनरीक्षण-पंजीकरण अभियान के अंतर्गत महिला मतदाताओं के पंजीकरण-मतदाता बनने हेतु फॉर्म 6 , नाम हटवाने हेतु फॉर्म 7 व नाम , पते में संशोधन कराने हेतु फॉर्म 8 के विषय मे पूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत छात्राओं द्वारा बहुत सुन्दर रंगोली बनाने पर तहसीलदार न्यायिक द्वारा नकद राशि देकर व विद्यालय द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं हेल्पलाईन नम्बर से संबंधित हैण्डबिल एवं पोस्टर वितरित किये गये। मिशन शक्ति कार्यक्रम में डॉ अरुणा त्यागी प्रधानाचार्य, शिक्षिका मुकेश, प्रमेश, अर्चना, कुमकुम, प्रिया, विजयलक्ष्मी, श्वेता जैन व अनुपम को सम्मानित किया गया। महिला शिक्षकों को अतिथियों द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन, संचालन एवँ अतिथियों का सम्मान बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर के सदस्य डा0 राजीव कुमार द्वारा किया गया।
Comments