नव निर्मित सेमीनार हाल का लोकार्पण नगर पालिका परिषद् की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर नव निर्मित सेमीनार हाल विवेकानंद हाल का लोकार्पण नगर पालिका परिषद् की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमाण प्रकाश ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के सचिव अखिलेश दत्त, पीडीजीकेजी अग्रवाल, अशोक तायल उपस्थित रहे। संचालन अशोक त्रिपाठी ने किया।
शिक्षक दिवस पर विद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये और एनसीसी के कैडेटों ने सभी को सलामी दी। कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों से आये शिक्षकों, एसडी कालेज के पुराने शिक्षकों का सम्मान किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डा० पीके श्रीवास्तव ने विद्यालय की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में डीके जैन, सरिता जैन, अंजुल भूषण, राजवीर सिंह, बाबू सुखपाल, डा. आरके सिंह, इंजी अशोक अग्रवाल, सुनील गर्ग एडवोकेट, डा. संगीता श्रीवास्तवा उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post