स्टेशन से हुई पेपर लोडिंग की शुरुआत, व्यापारियों ने रेलवे की नई पहल का किया स्वागत, पश्चिम बंगाल के अजारा शहर को रवाना हुआ पहला वैगन
सतेन्द्र उज्जवल, मुज़फ्फरनगर। नगर के व्यापारी के लिए रेलवे की ओर से एक नया तोहफा दिया गया है, जिसमें अब वह अपने शहर से पेपर लोड करा कर देश के किसी भी कोने में भेज सकते हैं। इससे पहले अपने जनपद से व्यापारियों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। आज पश्चिम बंगाल के अजारा शहर के लिए एक वैगन लोड कर इसकी शुरुआत की गई। 
स्टेशन अधीक्षक विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि रेलवे की ओर से जनपद के व्यापारियों को एक तोहफा दिया गया है, इसमें अब व्यापारी अपना पेपर वैगन में लोड करा कर देश के किसी भी हिस्से में भिजवा सकते हैं। पहले व्यापारियों के लिए इस प्रकार की सुविधा जनपद से नहीं थी। उन्होंने बताया कि आज पश्चिम बंगाल के अजारा के लिए एक वैगन पेपर का लोड करा कर रात को यहां से रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के व्यापारी इस सुविधा को ऑनलाइन या स्टेशन पर आकर भी बुक करा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इससे छोटे-छोटे व्यापारी भी लाभान्वित होंगे और वह अपने पेपर मनचाहे शहर वैगन में लोड करा कर बाहर भिजवा सकते हैं। पहले यह सुविधा स्टेशन से नहीं थी, केवल खाद या चीनी आदि का लोड किया जाता था पूरी ट्रेन के लिए, अब व्यापारी 1या 2 वैगन भी लोड करा कर अपने व्यापार को कर सकते हैं।
जनपद के व्यापारियों ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना था कि यह रेलवे की ओर से की गई शुरुआत उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। पहले उन्हें अपना पेपर ट्रक आदि के माध्यम बाहर भेजना  पड़ता था। इसमें काफी समय लगता था और किराया भी अधिक लगता था, अब कम किराए में कम समय में व्यापार हो सकेगा।
Comments