खेड़ी विरान गांव में आज दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं आहार सर्वेक्षण कैंप आयोजित
शि. वा. ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  स्पोटर्स ए वे ऑफ लाइफ, आईएमटी गाजियाबाद और श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़  के संयुक्त प्रयासों, जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग मुजफ्फरनगर के सहयोग द्वारा खेलगांव बहादरपुर और खेड़ी विरान गांव में आज दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं आहार सर्वेक्षण कैंप का शुभारम्भ किया गया, जिसका उद्देश्य गांव के बच्चों और युवाओं का निशुल्क शारीरिक परीक्षण करना रहा। दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं आहार सर्वेक्षण एवं चिकित्सा कैंप में शहर के 18 नामचीन डॉक्टर्स की टीम ने तकरीबन 200 से अधिक बच्चों एवं युवाओं की निशुल्क शारीरिक जांच करते हुए बच्चों एवं खिलाड़ियों को स्वस्थ रहने का मूलमंत्र भी बताया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एडीएम (फाइनेंस) आलोक कुमार और बतौर विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर दीपक कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 सिद्धांत जैन, बहादरपुर ग्राम प्रधान शिवकुमार गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक स्पोटर्स ए वे ऑफ लाइफ और श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ व संचालन होमसाइंस संकाय की प्रवक्ता सोफिया अंसारी  ने किया।  बतौर मुख्य अतिथि आलोक कुमार ने कहा कि मानव जीवन का सच्चा सुख उसके स्वास्थ्य में निहित है। स्वस्थ मानव ही अपने हर लक्ष्य की पूर्ति कर सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के कारण वह जटिल से जटिल कार्य को भी सरलता से कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मनुष्य में अदम्य साहस, उत्साह और आत्मविश्वास दिखाई देता है जो उसमें सकारात्मकता लाता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य उस स्थिति को कहते हैं, जब एक व्यक्ति पूर्ण रूप से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होता है और आघ्यात्मिक रूप से जाग्रत होता है। उन्होंने कहा कि सेहतमंद जीवन का आनंद लेने के लिए स्वास्थ्य के प्रत्येक पहलू का अत्यधिक घ्यान रखना आवश्यक है। जिसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को पोषक तत्वों से समृद्ध आहार लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पोषक आहार ही शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है।
इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं स्पोटर्स ए वे ऑफ लाइफ के संरक्षक डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बहादरपुर-खेड़ी विरान गांव में आज आयोजित स्वास्थ्य एवं आहार सर्वेक्षण कैंप का मुख्य उद्देश्य गांव के युवाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण कर उनकी शारीरिक जरूरतों के अनुसार पोषक आहार से संबंधित खाद्य सारिणी से अवगत कराना रहा। उन्होंने इस कार्यक्रम से बच्चों की शारीरिक कद-काठी के अनुसार पोषक आहार लेने के संबंध में बच्चों एवं उनके परिवारजनों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्पोटर्स ए वे ऑफ लाइफ, आईएमटी गाजियाबाद एवं श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ का मूल उद्देश्य इस तमाम योजना के माध्यम से देश में खेल संस्कृति विकसित करना है और निश्चित ही हमारे प्रयासों को उड़ान मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मॉडल स्पोर्टस विलेज के प्रयासों से प्रेरित होकर जहां खेलों के क्षेत्र में भारत मजबूत बनेगा वहीं देश के अन्य गांव भी इस कार्ययोजना से प्रेरित होकर लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम में डॉ0 प्रेरणा मित्तल, डा0 श्वेता राठी, रूबी पोसवाल, वर्षा पंवार, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशियन के छात्र/छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।
Comments