खंड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण
शि.वा.ब्यूरो, चरथावल। खंड शिक्षा अधिकारी नीलम तोमर ने प्राथमिक विद्यालय दधेरु कलां नंबर 1, प्राथमिक विद्यालय अमीगढ़ तथा कस्तूरबा गांधी ’बालिका विद्यालय अमीगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के अनुसार प्रधानाध्यापक, इंचार्ज अध्यापक को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए। प्राथमिक विद्यालय दधेरू कला में नंबर 1 छात्र संख्या अधिक होने के कारण दो पालियों में चल रहा था। प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क और हैंड सैनिटाइजेशन छात्र-छात्राओं का कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के तहत कार्यपत्रक का प्रयोग कर विद्यालय संचालन के निर्देश दिए।
खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अमीगढ़ के प्रांगण में घास उगी होने के कारण विद्यालय इंचार्ज को साफ सफाई के दिशा-निर्देश दिए। विद्यालय स्टाफ को छात्र-छात्राओं से भावनात्मक जुड़ाव के लिए उनके अनुभव सुनने तथा कविता कहानी और कार्यपत्रक पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि जब बच्चे विद्यालय आते हैं तो विद्यालय का साफ सुथरा माहौल बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करता है और वही बच्चे अपने जीवन में भी अपनाते हैं। बच्चों को अधिक से अधिक दीक्षा एप रीड अलोंग एप प्रेरणा लक्ष्य एप पर अभ्यास कराने के लिए विद्यालय स्टाफ को निर्देशित किया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमीगढ़ में नामांकन के सापेक्ष मात्र 40 बालिका ही उपस्थित पाई गई। कक्षा 7 और 8 एक ही कक्षा में चल रही थी जिसके लिए तुरंत ही वार्डन को निर्देशित कर अलग-अलग कक्षा में संचालित करने के लिए निर्देशित किया। बालिकाओं द्वारा कक्षा कक्ष में मास्क का प्रयोग नही किया जा रहा था। तत्काल ही वार्डन को निर्देशित कर मास्क उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। सावित्रीबाई फुले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति प्रोग्राम चल रहा है, इसलिए ऐसी बेटियों महिलाओं को जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की हैं औऱ समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है उनकी उपलब्धियों को अधिक से अधिक छात्राओं तक पहुंचाया जाए उसके लिए निर्देशित किया।
Comments