राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत कृषि गोष्ठी आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज गन्ना विकास परिषद रोहाना कला क्षेत्र के ग्राम कसियारा में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम कसियारा से वह इस पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया।
कृषि गोष्ठी में ट्रेन्च विधि से गन्ने की खेती तथा अंत:फसली के रूप अतिरिक्त फसल के रूप में आलू, लहसुन सरसों वह सब्जी तथा फूलों की खेती करने की जानकारी प्रदान की गयी। मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बड चिप व सिंगल बड से नर्सरी स्थापित करने व बीज वितरण की जानकारी दी गई। कृषि गोष्ठी में गन्ना आपूर्ति व्यवस्था में कृषकों को अनिवार्य रूप से घोषणा पत्र भरने की आनलाइन सुविधाएं व समिति रोहाना में संचालित सुविधा से अवगत कराया गया। परिषद में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत नर्सरी स्थापित करने बीज वितरण अन्य योजनाओं से अवगत कराया गया, साथ ही गन्ने की फसल को कीट और बीमारी से एकीकृत रूप से कैसे बचाएं, इसकी जानकारी दी गई ।
गोष्ठी की अध्यक्षता समिति के पूर्व चेयरमैन जसवीर सिंह ने की। गोष्ठी में कृषकों वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारियों से संयुक्त निदेशक गन्ना शोध केंद्र डॉ. विरेश सिंह, गन्ना संस्थान से राम बरन सिंह तथा शोध केंद्र से कीट वैज्ञानिक डॉ. अवधेश नागर, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विनोद कुमार, गन्ना समिति सचिव एसपी सिंह, गन्ना परिषद के समस्त गन्ना पर्यवेक्षक तथा ग्राम प्रधान दीपक कुमार सहित प्रगतिशील कृषक अरविन्द मलिक बधाई कला, सोनू व सूर्य वीर लोहारी व क्षेत्र के  बहुसंख्यक सम्मानित कृषक बंधुओं ने गोष्ठी में भाग लिया।
Comments