लोकवाणी सभागार में व्यापार बंधु एवं व्यापार कल्याण बोर्ड की बैठक आहूत
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। लोकवाणी सभागार में व्यापार बंधु एवं व्यापार कल्याण बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के व्यापारियों ने भाग लिया और शहर की विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
व्यापारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि मीनाक्षी चौक से शिव चौक, रुड़की रोड, होली एंजेल्स रोड पर गड्ढों की समस्या एवं पानी की निकासी की समस्या है। उन्होंने मीनाक्षी चौक से रुड़की रोड उप केंद्र तक सड़क के किनारे आने वाले विद्युत खंभों एवं ट्रांसफार्मर को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरण करने हेतु निवेदन किया। व्यापारियों ने कोरोना काल में व्यापारियों को हुए नुकसान के दृष्टिगत स्कूल फीस में छूट प्रदान किये जाने हेतु निवेदन किया।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को उनके निस्तारण हेतु आदेशित किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद के EO को सिटीजन चार्टर के बैनर लगवाए जाने तथा उसको फॉलो किए जाने हेतू भी निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी गणों के साथ व्यापारी बंधु के सदस्य भी उपस्थित रहे।