जनपद में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद स्तर पर राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर का शुभारंभ जिला पंचायत सभागार में किया गया। इस अवसर पर 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी एवं 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली 5 किशोरी बालिकाओं को पोषण पोटली का वितरण किया गया। साथ ही 5 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सहजन के पौधे वितरित किये गए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण रंगोली एवं पोषण तस्तरी का भी प्रदर्शन किया गया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण व इस अवधि में चिकित्सक द्वारा दी जाने वाली औषधियों का सेवन अपनी देखरेख में कराएं। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान पोषित आहार लें। घर में प्रसव कराने से परहेज करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जननी सुरक्षा योजना के तहत सुरक्षित प्रसव कराएं। नवजात बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर मां का दुग्धपान अवश्य कराएं। उन्होंने घरों में सहजन लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों और आने वाले बच्चों का ख्याल रखें। यह गांव कुपोषण मुक्त है यह गांव वासियों की सतर्कता का सूचक है इस स्थिति को बनाए रखें। जिलाधिकारी ने बताया की 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक चतुर्थ राष्ट्रिय पोषण माह आयोजित किया जायेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा अध्यक्षता की गयी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन तथा कन्वर्जेन्स विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post