राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठकें आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने बताया कि 11 सितंबर दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में आज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अध्यक्ष मलखान सिह के विश्राम कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मोटर दुर्घटना के मामलोंं के अधिवक्तागण, न्यू इण्डिया बीमा कम्पनी के पदाधिकारी, व ओरेन्टल बीमा कम्पनी के पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में  मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अध्यक्ष मलखान सिह मलखान सिंह ने कहा कि पीडित को अत्यन्त कम कानूनी औपचारिकताए पूर्ण करते हुए शीघ्र सस्ता व सुलभ न्याय दिलाना ही राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य है। उन्होने बताया कि 11 सितंबर तक लगातार प्रतिदिन प्री ट्रायल बैठके आयोजित की जायेगी।
उन्होंने वादकारियों से अपील की है कि सुलह-समझौते के आधार पर मामले को शीघ्र निपटवाकर लाभान्वित हो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने बीमा कम्पनी के पदाधिकारियों एवम् सभी अधिवक्तागण से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने हेतु सक्रिय सहयोग करें। सलोनी रस्तोगी ने  अवगत कराया कि आज ही जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देशानुसार 11 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश व राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह के विश्राम कक्ष में श्रम विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया था, जिसमें उपस्थित सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी,  विद्युत विभाग के सुनील कुमार गुप्ता से अपेक्षा की गयी है कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में श्रमिको से सम्बन्धित मामले तथा बिजली बिलों से सम्बन्धित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित करने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।
Comments