श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कालेजेज में तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज द्वारा इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन दिवस पर आज राष्ट्रीय स्तर की आॅनलाइन क्वीज, प्रयोगात्मक कार्यशाला एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के सेवानिवृत्त मुख्य अभियन्ता लोकेश चन्द रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि इंजिनियर लोकेश चन्द को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इंजिनियर किसी भी राष्ट्र को समृद्ध और विकसित बनाने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए यह आवश्यक है कि भविष्य के इंजिनियर चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने संचार कौशल, समस्या को हल करने की योग्यता और नयी चीजों को सिखने की जिज्ञासा जाग्रत करें। श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने कहा कि इंजिनियर्स डे उन लोगों को समर्पित है, जिनके बिना हम कुछ भी करने में सक्षम नहीं होते। उन्होंने कहा कि इंजिनियरिंग हमारे समाज को आकार देने वाले प्रमुख कारको में से एक हैं। इंजिनियर केवल मशीनों, डिजाईनों और इलैक्ट्रोनिक्स के साथ काम नहीं करते है, बल्कि नवाचार और आविष्कार प्रदान करने के लिए गणित और विज्ञान का उपयोग करते हैं, जो हमारे समाज को आकार देते हैं और हमारे जीने और काम करने के तरीकों में सुधार करते हैं।
श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग की डीन अकेडमिक ई0 साक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के तकनीकी ज्ञान में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्वीज प्रतियोगिता के आयोजन के लिये कार्यक्रम समन्वयक कम्प्यूटर सांईस के विभागाध्यक्ष ई0 पवन गोयल को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन इलैक्ट्रोनिक्स इंजिनियरिंग की विभागाध्यक्ष ई0 कनुप्रिया ने किया।
इस अवसर पर पाॅलिटेक्निक के प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र सैनी, ई0 अर्जुन सिंह, ई0 रोहिताश सिंह, ई0 मोहित शर्मा, पवन चैधरी, व्योम शर्मा आदि मौजूद रहे।