शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। शामली रोड़ स्थित सत्संग भवन में आगामी 20 सितम्बर से 28 सितम्बर तक श्री राम कथा का आयोजन हनुमत धाम शुक्रतीर्थ के महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 केशवानन्द सरस्वती जी महाराज की प्रेरणा से होने जा रहा है।
मानस मर्मज्ञ पं0 श्याम शंकर मिश्र प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से सांय छः बजे तक श्रद्धालुओं को श्री राम कथा का अमृतपान करायेगें उपरोक्त कथा मुकेश गर्ग की पुण्य स्मृति मे उनके सुपुत्रों सम्राट गर्ग व विराट गर्ग द्वारा करायी जा रही है। सत्संग भवन परिवार एवं स्व0 मुकेश गर्ग की धर्मपत्नि रीता गर्ग ने नगर की समस्त धर्म प्रेमी जनता से अपील की है कि प्रतिदिन सत्संग भवन पहुँचकर, पितृ पक्ष मे श्री राम कथा का श्रवण अवश्य करे और धर्म लाभ उठाये। शास्त्रो अनुसार कनागतों (पितृ पक्ष) मे श्री राम कथा के श्रवण करने से पितरो को भी शान्ति मिलती है।