श्री गणपति धाम में भगवान श्री गणपति जन्मोत्सव आज से
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री गणपतिधाम ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया है कि अग्रपूज्य पार्वती नन्दन व समस्त कष्टों को हरने वाले विघ्नविनाशक सिद्धिविनायक भगवान श्री गणपति का जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 10 सितम्बर से 18 सितम्बर तक भी गणपति खाटूश्याम मन्दिर परिवार भरतिया कालोनी द्वारा श्री मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्री गणपति जी का नयनाभिराम स्वर्ण श्रंगार 56 भोग व भगवान गणपति जी का रजत पालना इस उत्सव के विशेष आकर्षण होंगे। इस अवसर पर मन्दिर को मनमोहक लाईट, फूलों से साथ सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण प्रत्येक वर्ष निकाली जाने वाली श्री भगवान गणपति जी की मध्य शोभायात्रा स्थगित की गयी है। उन्होंने बताया कि श्री गणपति महोत्सव के कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में फेस मास्क, सैनिटाइजेशन व सामाजिक दूरी को अपनाते हुए निम्न प्रकार मनाये जायेंगे। अशोक गर्ग ने बताया कि  10 सितम्बर से 18 सितम्बर तक दैनिक पूजा अर्चना प्रातः 8 बजे व सायं 7 बजे विद्वान आचार्यों द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर को सायं 7 बजे बधाई उत्सव मनाया जायेगा। 19 सितम्बर दिन रविवार को भगवान श्री गणपति जी के विसर्जन इस भावना के साथ गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ पायन नगरी खतौली गंगनहर में पतित पावनी में गंगा के घाट पर सम्पन्न होगा।
श्री गणपतिधाम ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि 11 सितम्बर, 12 सितम्बर को सुदंरकाण्ड शिव विवाह एवं गणेश जन्म, 13 सितम्बर को श्री शंकर गणेश संवाद, 14 सितम्बर को श्री राधा अष्टमी उत्सव, 15 सितम्बर को दैत्य सिंधुवध लीला, 16 सितम्बर 17 सितम्बर को सुन्दरकाण्ड शिव विवाह एवं गणेश जन्म एकदंत परशुराम लीला का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि श्री श्याम एकादशी कीर्तन उपरोक्त कार्यक्रम मन्दिर प्रांगण में सायं 7.30 बजे से प्रारम्भ किये जायेंगे। मंदिर के संस्थापक संरक्षक एवं प्रसिद्ध उद्योगपतिि भीम सेन कंसल ने बताया कि मंदिर में गणपति महाराज के दर्शन अलौकिक होने वाले हैं।
Comments