सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष में गौरांग बने श्रीराम पॉलिटैक्निक कॉलेज के टॉपर
शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्राविधिक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित सम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में श्रीराम पॉलिटैक्निक कॉलेज की सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष में गौरांग ने 75.53 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, 74.72 प्रतिशत अंकों के साथ मोहम्मद नबील ने द्वितीय स्थान एवं 74.18 प्रतिशत अंकों के साथ प्रिज्जवल कुठार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में विनायक कुमार दुबे 80.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे, 78 प्रतिशत अंकों के साथ शिवम सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 77.61 प्रतिशत अंकों के साथ आलोक तृतीय स्थान पर रहे। इलैक्ट्रोनिक्स इंजी0 में 79.69 प्रतिशत अंकों के साथ कु0 अन्नु ने प्रथम स्थान, 78.53 प्रतिशत अंकों के साथ विनीत ने द्वितीय स्थान, 76.39 प्रतिशत अंकों के साथ रिया शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैकेनिकल (ऑटोमोबाईल) में 72 प्रतिशत अंकों के साथ मौ0 मुनीर प्रथम स्थान, 70 प्रतिशत अंकों के साथ अमन शर्मा द्वितीय स्थान और 68 प्रतिशत अंकों के साथ विशाल त्यागी तृतीय स्थान पर रहे। मैकेनिकल (प्रोडक्शन) में प्रथम स्थान 75 प्रतिशत अंकों के साथ विशु कुमार ने, द्वितीय स्थान 71 प्रतिशत अंकों के साथ शिवांशु शर्मा ने और तृतीय स्थान 70 प्रतिशत अंकों के साथ राजा ने प्राप्त किया। कम्प्यूटर साइंस में 82.63 प्रतिशत अंकों के साथ तुबा अमीर राणा प्रथम स्थान पर, 79.39 प्रतिशत अंकों के साथ निशांत त्यागी द्वितीय स्थान पर और 78.43 प्रतिशत अंकों के साथ कु0 अंजली तृतीय स्थान पर रहीं।
प्राविधिक शिक्षा परिषद्, लखनऊ, उत्तरप्रदेश द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में पॉलिटैक्निक की विभिन्न ब्रांचों से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन, महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध तकनीकी एंव शैक्षिक सुविधाओं, विभागों द्वारा आयोजित विषय आधारित कार्यशालाओं को दिया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए नवीनतम ज्ञान, प्रौद्योगिकी और अभियंता आवश्यक तत्व है। हमें अपने दैनिक जीवन में जो भी उन्नत आविष्कार देखने को मिलते हैं वह सब इंजीनियर्स के सकारात्मक प्रयासों और लगन का ही परिणाम है। श्रीराम पॉलीटैक्निक के प्रधानाचार्य डा0 अश्वनी कुमार ने परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा है कि यह सभी प्रवक्ताओं के संयुक्त प्रयासो से सम्भव हो पाया है। शिक्षको ने जहां विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा दी, वहीं विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम ने उसे एक अच्छे परिणाम में परिवर्तित किया। जिस पर आज श्रीराम पॉलीटैक्निक कॉलेज गौरवान्वित है।
इस अवसर पर श्रीराम पॉलीटैक्निक के ई0 जोनी कुमार, ई0 नितिन कुमार, ई0 विवेक शर्मा, ई0 शुभम गुप्ता, ई0 नितिन गुप्ता, ई0 नौशाद अली आदि प्रवक्तागणों ने भी परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments