जिला स्तरीय शैक्षिक गोष्ठी व सम्मान समारोह आयोजित, ARP ,SRG व राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक सम्मानित
शि.वा.ब्यूरो, मुज़फ्फरनगर। आज जिला स्तर पर आयोजित शैक्षिक गोष्ठी एवम सम्मान समारोह में शिक्षा विभाग में कार्यरत ARP ,SRG व राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। गोष्ठी के अंतर्गत मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया और मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विभाग में कार्यरत सभी ब्लॉक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को सम्मानित किया गया। गोष्ठी में सभी जनपद के खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माया राम , डाइट मिशन प्रेरणा प्रभारी राजीव कुमार, सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी जितेंद्र सिंह व डाइट प्राचार्य ने प्रतिभाग किया।
गोष्ठी में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने अपने अनुभवों को साझा किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माया राम ने वर्तमान में आ रही समस्याओं का किस प्रकार समाधान निकाला जाए, इस पर चर्चा करते हुए सभी ARP सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य रेखा सुमन ने सभी ARP को समस्याओं को कैसे उपलब्धि में बदला जाए, इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी सम्मानित हुए ARP ,SRG, व राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक प्रमोद कुमार, मीरा शर्मा को उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएं दी ।
गोष्ठी का संचालन ARP पुष्पेंद्र चौधरी व विदुषी चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान संध्या, हिमानी, प्रीति चौहान, संगीता, अंजू त्यागी, मोनिका राठी, सोनिया, SRG विनीत कुमार, राजीव, देवराज, संदीप, पंकज, मनोज, मनु अग्रवाल, मोहम्मद फारुख, इरशाद, महमूद उल हसन आदि उपस्थित रहे।