मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित

ि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति-3 के अन्तर्गत होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जडौदा के सभागार में नारी शक्ति सम्मान समारो का आयोजन किया गया, जिसमें 111 आंगनबाडी कार्यकत्री, सहायिका, आशा, भोजनमाता एवं महिला सफाईकर्मियों को मिशन शक्ति का स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की जयन्ती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये गये। 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, बतौर विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष बीना शर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 गीतांजली वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, कार्यक्रम अध्यक्ष नीरज राणा, प्रबन्धक होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज कृषिपाल सिंह, कार्यक्रम संयोजक व दीन मोहम्मद राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 रणबीर सिंह एवं होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने सम्बोधन में बेटियों एवं महिलाओं को सम्मान के साथ-साथ शिक्षा एवं उन्हें और ज्यादा संवैधानिक अधिकार देने की अपील की। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
अमित चौधरी ने नारी शक्ति को विशेष सम्मान एवं दर्जा देने की बात कही। उन्होंने डॉ0 गीतांजलि वर्मा एवं रणवीर सिंह द्वारा सम्मानित होने वाली सभी आंगनबाडी कार्यकत्री, सहायिका, आशा, भोजनमाता एवं महिला सफाईकर्मियों को विशेष रूप से बधाई दी।
कार्यक्रम में अमित चौधरी, ग्राम प्रधान जडौदा धर्मेन्द्र, ग्राम प्रधान लच्छेडा कुलदीप खाटियान, ग्राम प्रधान मोलाहेडी रमन कुमार व ग्राम प्रधान नरा नूर अहमद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जिला स्वास्थ्य निरीक्षक सुमित्रा देवी, रीना देवी एंव पिंकी रानी, सदस्य बाल कल्याण समिति, प्रभा दहिया, मिनाक्षी राणा, राखी गोयल, तरूणा गोयल आदि आंगनबाडी कार्यकत्री, सहायिका, आशा, भोजनमाता एवं महिला सफाईकर्मियों को मिशन शक्ति के स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ0 राजीव कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सुनील मलिक, गौरव मलिक, संदीप राठी, नितिन त्यागी, रीतू अग्रवाल, अमरीन मलिक, सृस्टि, आजाद सिंह, सतकुमार, नितिन बालियान, अमित धीमान, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, ललित कुमार, विरेन्द्र राजवंशी, रवि कुमार, अजित सिंह, सचिन कश्यप, दीपक योगी व सागर धीमान का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा शानदार व मनमोहक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post