बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये जा रहे अवैध निर्माण को विकास प्राधिकरण ने किया सील

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नई मण्डी में सुभाष जैन द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये जा रहे दो अवैध निर्माण व अबरार, इसरार, इमरान द्वारा ग्राम मुस्तफाबाद में अवैध दुकान का निर्माण, आशीष कुच्छल, हकलाक द्वारा बाईपास पर दो दुकानों का निर्माण व अलीम सिद्दीकी द्वारा भोपा रोड पर किये गये अवैध दुकानों के निर्माण कार्यो को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी हरिशंकर गौतम व अवर अभियन्ता योगेश शर्मा, अवनीश गर्ग, राजीव कोहली, जयकरन सिंह व प्राधिकरण स्टाफ के साथ थाना नई मण्डी पुलिस बल की उपस्थिति मे सील किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post