राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह जी के द्वारा मां सरस्वती तथा सर्व पल्ली डॉ राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके तथा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। बीएड छात्राओं श्रुति सिंघल द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा मनीषा आभान ने गुरु वंदना पर नृत्य किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की आदरणीय प्राचार्य व विभागीय परिषद की संयोजक डॉ. मंजू रानी (अर्थशास्त्र) द्वारा बीएड विभागीय परिषद के पदाधिकारी छात्राओं  कृतिका शांडिल्य (अध्यक्ष ), सिमरन कर्दम (उपाध्यक्ष) मनीषा आभान( सचिव) तथा शिवानी हिरण्यवाल व रितु शर्मा (कार्यकारिणी सदस्य) को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, साथ ही बी एड विभागीय परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजई प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा कई रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं ने "शिक्षक एक मार्गदर्शक" विषय पर एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें कृतिका शांडिल्य, सिमरन कर्दम, श्रेया भसीन, मनीषा, शिवानी तथा आरती चौधरी ने अभिनय किया। छात्राओं अक्षिता, ऋषिता, श्रेया व सिमरन ने शिक्षकों के सम्मान व आभार हेतु थैंक्यू सॉन्ग पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियो की प्रशंसा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही छात्राओं को वर्ष पर अनुशासित रहने तथा पढ़ाई के साथ-साथ महाविद्यालय में आयोजित अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियो में भी सक्रिय रहने का आह्वान किया। तत्पश्चात कार्यक्रम  में उपस्थित सभी शिक्षकों नई सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया। अंत में बीएड विभाग की प्रभारी डॉ. अमर ज्योति ने कारक कार्यक्रम में उपस्थित आदरणीय प्राचार्य महोदया तथा अन्य सभी शिक्षकों हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमर ज्योति, डॉ. भावना सिंह, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. पारुल मलिक, डॉ. आशीष पाठक व डॉ. दीपा गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
Comments