शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में बालिकाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा जागरूकता हेतु एक कार्यशाला आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन के अति महत्वपूर्ण अभियान मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के क्रम में बालिकाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा जागरूकता हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बेटियाँ फ़ाउंडेशन के सहयोग से छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए सेनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने फ़ीता खोलकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बेटियाँ फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमति अंजू पांडेय के अलावा संस्था की अन्य सदस्यों ने मासिक धर्म की महत्ता, इस दौरान ध्यान रखी जाने हेतु सावधानियाँ और स्वच्छता, मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं तथा आरामदायक मासिक धर्म के बारे में चर्चा करते हुए मासिक धर्म को बोझ न समझने की अपील की। विशेषज्ञों ने छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने छात्राओं को सेनिटरी नैपकिन दिए और उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने के लिए कहा। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन महाविद्यालय मिशन शक्ति समिति संयोजक डा. लता कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर-समाजशास्त्र ने किया। कार्यक्रम में समिति सह-प्रभारी डा. अनुजा गर्ग, डा. स्वर्णलता कदम, डा. अनीता गोस्वामी, डा. भारती शर्मा, डा. भावना सिंह, डा. अलका चौधरी सहित डा. पारुल मालिक और डा. विकास कुमार ने योगदान किया।